EOW ने विशेष अदालत में दाखिल की चार्जशीट, रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी मुख्य आरोपी
रायपुर, छत्तीसगढ़। बहुचर्चित जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले में आज एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने 6,000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट अदालत में पेश की। इस चार्जशीट में 9 आरोपियों को नामजद किया गया है जिनमें पूर्व IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई पेशी
चार्जशीट की पेशी EOW की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें सभी आरोपियों को पेश किया गया। यह प्रक्रिया उच्च सुरक्षा और गोपनीयता के साथ संपन्न हुई।
जांच के महीनों बाद तैयार हुई चार्जशीट
चार्जशीट कई महीनों की गहन जांच, दस्तावेजी प्रमाण, बैंक लेन-देन और गवाहों के बयानों के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे आरोपियों ने DMF फंड का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।
सरकारी धन का किया गया दुरुपयोग
EOW के मुताबिक, यह गिरोह सरकारी खनिज निधि (DMF) के नाम पर गड़बड़ी कर रहा था। आरोपियों ने लोक कल्याण के लिए आवंटित फंड को निजी लाभ के लिए उपयोग किया।
आने वाले दिनों में हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
विशेष सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां और पूरक चार्जशीट दाखिल की जा सकती हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े भ्रष्टाचार मामलों में से एक माना जा रहा है।