रायपुर। कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में संविधान नहीं, बल्कि अपनी पार्टी को बचाने की यात्रा निकाल रही है।
कांग्रेस का एजेंडा भटकाव वाला: नेताम
रामविचार नेताम ने कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस सिर्फ देश को गुमराह कर रही है। “कांग्रेस का एजेंडा खत्म हो चुका है, अब वो सिर्फ अनर्गल बातें कर रही है। जो प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, वो करके भी दिखाते हैं। कांग्रेस को अब सब्र करना चाहिए।”
बस्तर हुआ नक्सल मुक्त: नेताम
उन्होंने कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त करने की योजना पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सोच का परिणाम है। “हमारी सरकार और बहादुर जवानों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है। मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा।”
तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान बैगा की निर्मम बलि, तांत्रिक सहित कई गिरफ्तार….
युक्तियुक्तकरण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां
शिक्षक संघों के विरोध प्रदर्शन पर नेताम ने कहा, “युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है। लोग भ्रमित हो रहे हैं। एक ही परिसर में तीन-तीन स्कूल और अनावश्यक अटैचमेंट से शिक्षा प्रभावित हो रही थी।”
पिछली सरकार ने शिक्षा को नज़रअंदाज़ किया
उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया। “हमारी सरकार शिक्षकों की तैनाती को युक्तिसंगत बना रही है, ताकि स्कूलों में पढ़ाई बाधित न हो।”