CG IAS न्यूज: छत्तीसगढ़ के IAS दंपत्ति को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन संभालेगा कौन-सा मंत्रालय…

31
CG IAS न्यूज: छत्तीसगढ़ के IAS दंपत्ति को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन संभालेगा कौन-सा मंत्रालय...

केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ कैडर के दो वरिष्ठ IAS अफसरों की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के दो अनुभवी IAS अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। यह दोनों अधिकारी न केवल प्रशासनिक अनुभव में माहिर हैं, बल्कि एक-दूसरे के जीवनसाथी भी हैं।

अन्बलगन पी को कृषि मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

IAS अन्बलगन पी को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) नियुक्त किया गया है। यह मंत्रालय देश के किसानों की नीतियों और योजनाओं का संचालन करता है, जिसमें अब अन्बलगन पी की भूमिका अहम होगी।

अलरमेलमंगई डी को मिला आयुष मंत्रालय का प्रभार

वहीं उनकी पत्नी और 2004 बैच की ही IAS अधिकारी अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुष विभाग आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए काम करता है।

“कॉल मी सर्विस” कंपनी पर गंभीर आरोप: मेकाहारा अस्पताल बना शराबखोरी और शोषण का अड्डा?…

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी हरी झंडी

इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने स्वीकृति दे दी है। इस लिस्ट में अन्य सीनियर अफसरों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here