छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नया प्रोटोकॉल, सभी अस्पतालों में लागू होंगे ये सख्त निर्देश…

32
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नया प्रोटोकॉल, सभी अस्पतालों में लागू होंगे ये सख्त निर्देश...

दुर्ग और रायपुर में मिले कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट मोड में आते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्ग और रायपुर से पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नया सर्विलांस प्रोटोकॉल लागू कर दिया है।

ILI-SARI पर खास फोकस, सभी सरकारी-निजी अस्पतालों में अनिवार्य निगरानी

स्वास्थ्य संचालनालय ने आदेश जारी कर ILI (Influenza Like Illness) और SARI (Severe Acute Respiratory Illness) के लक्षणों की निगरानी के लिए नया विस्तृत प्रोटोकॉल लागू किया है। यह प्रोटोकॉल राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में अनिवार्य रूप से लागू होगा।

OPD/IPD में लक्षणों वाले मरीजों की IHIP पोर्टल पर होगी एंट्री

अब सभी CMHO को निर्देशित किया गया है कि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी IHIP पोर्टल के “L फार्म” में अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए ताकि समय रहते संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके।

मितानिनों की मदद से गांव-शहरों में होगी कम्युनिटी निगरानी

मितानिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव और शहरों में लक्षणों वाले मरीजों की सूचना CBS सेक्शन (https://ihip.mohfw.gov.in/cbs/#) पर दर्ज की जाएगी। इससे समुदाय स्तर पर बीमारियों की निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।

हेल्थ स्टाफ के लिए मास्क जरूरी, दवा और PPE किट की स्टॉकिंग अनिवार्य

सभी अस्पतालों में मास्क का उपयोग और Respiratory etiquette पालन अनिवार्य किया गया है। साथ ही, PPE किट, मास्क और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कोविड जांच और WGS से नए वैरिएंट की पहचान होगी

जो मरीज लक्षण आधारित इलाज से ठीक नहीं होते और को-मॉर्बिडिटी के शिकार हैं, उनकी कोविड जांच अनिवार्य की जाएगी। यदि संक्रमित पाए जाते हैं, तो उनका सैंपल WGS (Whole Genome Sequencing) के लिए AIIMS रायपुर भेजा जाएगा।

PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की होगी सक्रिय समीक्षा

राज्य के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता की समीक्षा की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दुर्ग और रायपुर में दो नए केस, कुल एक्टिव केस हुए तीन…

IHIP पोर्टल पर दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य

हर केस की जानकारी IHIP पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी और उसका दैनिक प्रतिवेदन राज्य सर्विलांस इकाई को भेजना होगा।

देखें आदेश –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here