छत्तीसगढ़ में बाल-बाल टला बड़ा रेल हादसा: केके लाइन पर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द….

31
छत्तीसगढ़ में बाल-बाल टला बड़ा रेल हादसा: केके लाइन पर मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द....

टनल नंबर 5 में हुआ हादसा, लौह अयस्क से भरी थी मालगाड़ी

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से गुजरने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके लाइन) पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बैलाडीला से विशाखापट्टनम जा रही लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी के 37 डिब्बे टनल नंबर 5 के अंदर पटरी से उतर गए

रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

हादसे के चलते चिमड़ीपल्ली और टाएडा स्टेशनों के बीच रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। जगदलपुर से चलने वाली नाइट एक्सप्रेस और कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजना अपनाने की अपील की है।

रेलवे ने शुरू किया राहत और बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। भारी उपकरणों और विशेषज्ञ टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि डिब्बों को हटाकर ट्रैक को जल्द बहाल किया जा सके।

बड़ी जनहानि टली, सुबह का समय बना संजीवनी

गनीमत रही कि हादसा सुबह के समय सुरंग के अंदर हुआ, जहां आसपास कोई जनसमूह मौजूद नहीं था। अगर यह हादसा बसाहट वाले इलाके में होता, तो भारी जनहानि हो सकती थी।

मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर जर्जर पुल बना मौत का रास्ता! हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद भी प्रशासन लापरवाह…

जांच जारी, यात्री करें यात्रा से पहले पुष्टि

रेल प्रशासन ने बताया है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रैक को जल्द से जल्द ठीक कर परिचालन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here