राज्य में अब चार बोर्ड के साथ शिक्षा के विकल्प होंगे और व्यापक
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय शिक्षा बोर्ड, हरिद्वार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं और 12वीं बोर्ड के समकक्ष मान्यता प्रदान कर दी है। इस आदेश को माशिमं सचिव ने आज जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
राज्य में अब होंगे चार मान्यता प्राप्त बोर्ड
छत्तीसगढ़ में अब निम्नलिखित चार बोर्ड मान्य होंगे:
-
सीजी बोर्ड (CGBSE)
-
सीबीएसई (CBSE)
-
आईसीएसई (ICSE)
-
ओपन स्कूल
-
भारतीय शिक्षा बोर्ड, हरिद्वार (नवीन जोड़ा गया)
क्या है इसका मतलब छात्रों के लिए?
इस निर्णय का सीधा लाभ राज्य के उन विद्यार्थियों को होगा जो वैकल्पिक शिक्षा प्रणाली की तलाश में रहते हैं। अब हरिद्वार स्थित बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा व सरकारी नौकरियों में समान दर्जा प्राप्त होगा।
पक्षाघात पीड़ित गवाह को मिलेगा दोबारा बयान देने का अवसर – हाईकोर्ट का बड़ा फैसला…
शिक्षा में विविधता की दिशा में बड़ा कदम
राज्य सरकार का यह फैसला शिक्षा में विविधता और समानता को बढ़ावा देने वाला कदम माना जा रहा है। इससे छात्रों को उनकी पसंद और सुविधा के अनुसार शिक्षा प्रणाली चुनने की आजादी मिलेगी।