चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे अधिकारी, कर्मचारियों को मिली सराहना
CHC बल्देव के MNCU वार्ड का हुआ शुभारंभ
CHC बल्देव के नव-निर्मित Maternal and Newborn Care Unit (MNCU) वार्ड का उद्घाटन आज आयुक्त महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय भी मौजूद रहे।
स्वच्छता और व्यवस्थाओं से अधिकारी हुए प्रभावित
निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने स्वच्छता, प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि “CHC बल्देव की व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं।”
अधिकारियों के भ्रमण से मिला प्रोत्साहन
अधिकारियों के सफल निरीक्षण ने CHC बल्देव की छवि को और बेहतर बनाया है। उनकी सराहना से चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को कार्य के प्रति नई ऊर्जा मिली है।
स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय
नए MNCU वार्ड के शुभारंभ से क्षेत्र की मातृ एवं नवजात देखभाल सेवाओं को नई दिशा मिलेगी। इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और सुरक्षित प्रसव व नवजात देखभाल में सुधार होगा।
CHC बल्देव टीम को बधाई
CHC बल्देव की पूरी टीम को इस सफल आयोजन और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।