खैरागढ़ में खाई में गिरी माजदा, 3 की मौत, 7 घायल
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे बड़ा हादसा हुआ। तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों से भरी एक माजदा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
-
मृतकों में राजेश साहू (28), मंगल चंद (30) और टिक्कू धनकर (31) शामिल हैं, तीनों भरदाकला (छुईखदान) के निवासी थे।
-
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस व प्रशासन की भूमिका अहम रही।
-
छुईखदान टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है – तकनीकी खराबी या मानवीय लापरवाही, जांच जारी है।
बलरामपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 3 युवकों की मौत
गुरुवार रात बलरामपुर जिले के ककना क्षेत्र में ककना-कल्याणपुर मार्ग पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में 3 युवाओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
-
हादसा रात करीब 10 बजे ककना नर्सरी के पास हुआ।
-
एक बाइक पर आनंद भुईयां (20) और लाल बाबू भुइयां (19) सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर तुलसी अगरिया (30) और कृष्णा खलखो (18)।
-
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और एक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
CG BREAKING: भीषण सड़क हादसा– अनियंत्रित छोटा हाथी पलटा, 20 से अधिक घायल…
सवाल उठते हैं: सड़क सुरक्षा और वाहनों की जांच में लापरवाही?
लगातार हो रहे सड़क हादसे इस ओर इशारा करते हैं कि गाड़ी की फिटनेस जांच, ड्राइविंग ट्रेनिंग और सड़क पर सुरक्षा उपायों को लेकर अभी भी कई खामियाँ मौजूद हैं।