वय वंदन योजना: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वरदान, जाने इसके सुविधाओं के बारे में सबकुछ…

23
वय वंदन योजना: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वरदान, जाने इसके सुविधाओं के बारे में सबकुछ...

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में वय वंदन योजना ने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में नई उम्मीदें जगाई हैं। इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है।

आयुष्मान कार्ड से मिली स्वास्थ्य सुरक्षा

पहले जहां आयुष्मान कार्ड में केवल 50,000 रुपये तक की चिकित्सा सहायता मिलती थी, अब प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल से इसे 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष जानकी प्रसाद शुक्ला ने कहा,

“यह योजना हमारे जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”

संघ के सचिव रामायण प्रसाद मिश्रा (आयु 73 वर्ष) ने बताया कि उनका आयुष्मान वय वंदन कार्ड बन चुका है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा,

“इस योजना ने हमारी सभी स्वास्थ्य चिंताओं को खत्म कर दिया है।”

वहीं, संघ के सदस्य दाऊराम अवस्थी (आयु 77 वर्ष) ने कहा कि इस योजना ने उन्हें और उनके परिवार को स्वास्थ्य समस्याओं के डर से मुक्त कर दिया है।

घर-घर जाकर बन रहे आयुष्मान वय वंदन कार्ड

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, घर-घर जाकर कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। बुजुर्ग नागरिक अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

योजना की प्रमुख विशेषताएं

  • 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता
  • विशेष शिविरों में कार्ड बनाने की सुविधा
  • निःशुल्क पंजीकरण और जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104

बुजुर्गों ने जताया आभार

वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया है। यह पहल बुजुर्गों को सम्मानजनक और चिंता-मुक्त जीवन प्रदान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here