मरीजों में मची अफरा-तफरी, 45 मिनट तक अस्पताल में दहशत का माहौल | देखें वायरल वीडियो
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार रात किन्नरों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया।
करीब 12 से 15 किन्नर अचानक अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में अर्धनग्न होकर डॉक्टरों व स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में दो डॉक्टरों समेत चार मेडिकल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा वाकया सीसीटीवी और मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेडिकल रिपोर्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद, फिर बेकाबू हुआ मामला
शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक घायल किन्नर अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा।
जानकारी के अनुसार उसका ख्वाजा टोला क्षेत्र में जमीन विवाद में भाई घायल हुआ था।
इलाज की शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट को लेकर विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान अन्य किन्नर भी पहुंचे और अस्पताल में हंगामा करने लगे।
डॉक्टरों पर हमला, मरीज और परिजन भागे वार्ड छोड़कर
किन्नरों ने कपड़े उतारकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
अस्पताल में सायरन बजाना पड़ा और मरीजों में दहशत फैल गई।
45 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, परिजनों और मरीजों ने जान बचाकर वार्ड छोड़ा।
पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह मूकदर्शक बनी रही।
कौन है शर्मिष्ठा पनोली? विवादित टिप्पणी के बाद हुई गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी…
CMS और DM दोनों ने दिए जांच के निर्देश
CMS डॉ. केके राय ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि,
“मेडिकल स्टाफ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार।”
इधर, शनिवार सुबह किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात की।
DM ने निष्पक्ष जांच के निर्देश देते हुए कहा:
“किन्नर समुदाय भी समाज का अभिन्न हिस्सा है। दोनों पक्षों की बात सुनकर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”