Durg News: युवाओं को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे नशा तस्करों पर दुर्ग पुलिस की कड़ी कार्रवाई, पुलिस का End-to-End एक्शन – गोंदिया (महाराष्ट्र) से आरोपी गिरफ्तार, ₹3.18 लाख की नशीली दवाएं जब्त…

32
Durg News: युवाओं को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे नशा तस्करों पर दुर्ग पुलिस की कड़ी कार्रवाई, पुलिस का End-to-End एक्शन – गोंदिया (महाराष्ट्र) से आरोपी गिरफ्तार, ₹3.18 लाख की नशीली दवाएं जब्त...

सुपेला, स्मृति नगर और ACCU की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए End-to-End एक्शन प्लान अपनाया है। इसके तहत स्मृति नगर चौकी पुलिस, सुपेला थाना और ACCU की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया शहर से आरोपी जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू (32) को गिरफ्तार किया।

₹3.18 लाख की नशीली दवाइयां जब्त

आरोपी के कब्जे से जब्त दवाइयां:

  • SPAS-TRASCEN-PLUS: 79 डिब्बा, 1422 स्ट्रीप, कुल 11,376 कैप्सूल

  • Alprazolam-0.5 mg: 20 डिब्बा, 600 टैबलेट

  • PROXIOHM SPAS: 29 डिब्बा, 522 स्ट्रीप, कुल 4176 टैबलेट

  • कुल कीमत: ₹3,18,000 के आसपास

पहले ही चार आरोपी जेल में: जाल फैलाकर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़

इस केस में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके चार आरोपी:

  • संतोष चंद्राकर

  • सोमनाथ पांडे

  • लिंगराज उर्फ सोनू यादव

  • मनीषा माखीजा

इन सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 640/2025, NDPS एक्ट की धाराएं 22, 8(ख), 27(क) के तहत केस दर्ज है।

Durg News: फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर पहुंचा कॉलेज, एक्स-गर्लफ्रेंड से मांगी 1 लाख की रंगदारी, युवती की हिम्मत से ऐसे खुला पूरा मामला…

जितेन्द्र को कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र को गोंदिया से लाकर न्यायिक हिरासत में अदालत में प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में गुरूविन्दर सिंह संधु, संतोष कुमार सिंह, आत्मानंद कोसरे, जुगुन सिंह, संतोष सिंह और कमल की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here