इंडिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इंडिगो फ्लाइट में हुआ टर्बुलेंस, पायलट की इस सूझबूझ ने बचाई जान…

28
डिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इंडिगो फ्लाइट में हुआ टर्बुलेंस, पायलट की इस सूझबूझ ने बचाई जान...

रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में मौसम के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थिति, पायलट ने की सुरक्षित लैंडिंग

रायपुर से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6313 को रविवार को एक संकटपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ समय पहले मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी, जिससे विमान को लैंड करने में समस्या आ गई।

पायलट ने उड़ान को रोका और सूझबूझ से लिया निर्णय

मौसम के अचानक बिगड़ने के कारण पायलट ने विमान की लैंडिंग रोक दी और उसे दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर हवा में कई चक्कर लगाए। पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि दिल्ली में हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे हालात में लैंडिंग जोखिम भरी हो सकती थी, इसलिए उन्होंने विमान को फिर से ऊपर ले जाने का निर्णय लिया और मौसम के शांत होने का इंतजार किया।

https://anticnews.com/index.php/ukraine-carried-out-the-biggest-drone-attack-on-russia-so-far-attacked-four-airbases-more-than-40-aircraft-destroyed/viral-video/

सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

मौसम शांत होने के बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान यात्रियों ने गहरी राहत की सांस ली और पायलट की सूझबूझ की सराहना की। यह घटना यह दर्शाती है कि पायलट की पेशेवर क्षमता और सटीक निर्णय लेने की क्षमता ने यात्रियों की जान बचाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here