ट्रांसफार्मर सुधारते वक्त भीषण हादसा, ठेका श्रमिक झुलसा
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रांसफार्मर पर डीओ (ड्रॉपआउट फ्यूज) चढ़ाने के दौरान 28 वर्षीय ठेका श्रमिक वेद राम साहू को जोरदार करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
घटना के वक्त ट्रांसफार्मर में अचानक 33 केवी की हाई वोल्टेज सप्लाई शुरू हो गई, जिससे युवक के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे से चिंगारी और धुआं निकलने लगा।
हालत गंभीर, रायपुर बर्न हॉस्पिटल रेफर
हादसे के तुरंत बाद युवक को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके दोनों पैर गंभीर रूप से झुलस गए हैं और सिर में भी चोट का खतरा बना हुआ है।
डॉ. विपिन लहरे के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बिना परमिट और ट्रेनिंग के कराया गया था काम
इस हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-
न तो वेद राम साहू विभागीय कर्मचारी थे
-
और न ही उन्हें ट्रांसफार्मर पर काम करने की तकनीकी ट्रेनिंग दी गई थी
-
इतना ही नहीं, कोई विधिवत परमिट भी नहीं लिया गया था
इसके बावजूद उन्हें ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया गया, जिससे यह गंभीर विद्युत दुर्घटना घटित हुई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरे घटनाक्रम को बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही करार दिया है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि बिना सुरक्षा मानकों का पालन किए, ठेका श्रमिकों से हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर काम कराना जानलेवा जोखिम है।