कनाडा में होने वाले G7 सम्मेलन से पीएम मोदी की दूरी चर्चा में, अब तक नहीं मिला है आमंत्रण
नई दिल्ली – साल 2025 का G7 शिखर सम्मेलन इस बार कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानास्किस शहर में 15 से 17 जून के बीच आयोजित होने जा रहा है। लेकिन इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को लेकर संशय गहराता जा रहा है। खबरों की मानें तो छह वर्षों में यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी G7 समिट में शामिल नहीं होंगे।
क्या खालिस्तानी मुद्दा है दूरी की असली वजह?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक भारत को औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है, जबकि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील और यूक्रेन को निमंत्रण भेजा जा चुका है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर पैदा हुए तनाव ने इस स्थिति को जन्म दिया है।
क्या कनाडा सरकार की खालिस्तान पर नरमी G7 मंच पर भारत की दूरी का कारण बन गई है?
हरदीप सिंह निज्जर विवाद के बाद से रिश्तों में आया तनाव
2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए थे। भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा था कि कोई सबूत नहीं दिया गया है। तभी से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
कौन-कौन हैं G7 के सदस्य?
G7 देशों में शामिल हैं:
-
कनाडा
-
फ्रांस
-
जर्मनी
-
इटली
-
जापान
-
यूके
-
यूएसए
इसके अलावा यूरोपियन यूनियन और अन्य गेस्ट देशों को भी आमंत्रित किया जाता है।