ईंट के पुराने लेन-देन ने लिया खूनी रूप, व्यापारी हुआ लहुलुहान, मामला दर्ज…

34
ईंट के पुराने लेन-देन ने लिया खूनी रूप, व्यापारी हुआ लहुलुहान, मामला दर्ज...

खैरागढ़ के आमाघाट कादा गांव में ईंट लेन-देन को लेकर हुआ हिंसक झगड़ा

खैरागढ़/ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंतर्गत ग्राम आमाघाट कादा में ईंट के भुगतान और सप्लाई को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जहां पुराने लेन-देन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और व्यापारी रामअवतार चक्रधारी पर हमला हुआ।

तीन साल पुराना बकाया बना विवाद की जड़

रामअवतार चक्रधारी, निवासी ग्राम जेवरा सिरसा, पिछले 10 वर्षों से आमाघाट कादा में ईंट भट्ठा चला रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजकुमार पटेल ने उनसे तीन वर्ष पहले ₹10,000 अग्रिम भुगतान कर ईंट बुक की थी, लेकिन आज तक ईंट नहीं उठाई थी।
जब रामअवतार ने राजकुमार को ईंट ले जाने की बात कही, तो बहस हुई। कुछ समय बाद राजकुमार ट्रैक्टर लेकर आया और ईंट भरने लगा। ईंट कम मिलने पर विवाद फिर से बढ़ गया।

टीकम पटेल ने की मारपीट, व्यापारी के कान पर गंभीर चोट

इस दौरान राजकुमार का भतीजा टीकम पटेल मौके पर आया और रामअवतार के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी दी और हाथ, मुक्के और हाथ में पहने चूड़ा से हमला कर दिया। हमले में रामअवतार के बाएं कान के पास गंभीर चोट आई और रक्तस्राव शुरू हो गया

चश्मदीदों की मौजूदगी में हुई घटना

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में रामअवतार की पत्नी किरण चक्रधारी, ग्रामीण मोहनू सोरी, सेतराम और नेहरू शामिल थे। उन्होंने हमले को अपनी आंखों से देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
आरोपी टीकम की गाली-गलौज और धमकी से उपस्थित लोगों को मानसिक आघात भी पहुंचा।

नजरों के सामने हुआ दिल दहला देने वाला हादसा: घूम कर लौट रहे थे 8 दोस्तों की टोली, तभी हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान…

छुईखदान थाना पुलिस ने दर्ज किया अपराध

पुलिस ने छुईखदान थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 296, और 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here