फर्जी RBI वॉयस कॉल से हो रहा फ्रॉड
देशभर में साइबर अपराधी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नाम पर वॉयस कॉल या वॉयसमेल भेजकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इन कॉल्स में यह कहा जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड से संदिग्ध लेनदेन हुआ है, इसलिए आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।
इसके बाद कॉल में एक नंबर दबाने को कहा जाता है — जैसे ही आप ऐसा करते हैं, आप फिशिंग और डेटा चोरी का शिकार बन सकते हैं।
‘SBI रिवॉर्ड्स’ के नाम पर भेजा जा रहा फर्जी ऐप
एक और धोखाधड़ी में लोगों को ‘SBI Rewards’ के नाम पर एक APK ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। यह संदेश SMS या WhatsApp के माध्यम से फैलाया जा रहा है और यूजर को रिवॉर्ड पॉइंट का लालच दिया जाता है।
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज को फर्जी और खतरनाक बताया है। इस तरह के APK इंस्टॉल करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
SBI ने दी चेतावनी: हम कोई APK नहीं भेजते
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने साफ किया है कि वे कभी भी SMS या WhatsApp पर कोई APK फाइल या लिंक नहीं भेजते।
साइबर ठग सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों के जरिये आपके फोन तक पहुंच बनाकर आपकी बैंकिंग जानकारी चुरा सकते हैं।
इन तरीकों से करें अपना अकाउंट सुरक्षित
-
किसी भी अनजान कॉल पर OTP, कार्ड नंबर, UPI पिन या पासवर्ड शेयर न करें
-
RBI या किसी बैंक का अधिकारी कभी फोन पर पर्सनल जानकारी नहीं मांगता
-
फर्जी लिंक या ऐप डाउनलोड करने से बचें
-
वेबसाइट का URL खोलने से पहले सावधानीपूर्वक जांचें
-
किसी भी संदेह की स्थिति में अपने बैंक की हेल्पलाइन से तुरंत संपर्क करें
-
www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें
Gas Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता! जानिए आपके शहर में नई कीमत क्या है?
PIB फैक्ट चेक ने दी जरूरी सलाह
PIB Fact Check ने आम जनता को इन दोनों प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी है। सोशल मीडिया, कॉल और मैसेज के माध्यम से साइबर फ्रॉड के नए तरीके रोज सामने आ रहे हैं, ऐसे में हर नागरिक को डिजिटल रूप से जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।