Cyber Fraud कनेक्शन: 18 बैंक खातों से चला रहा था फ्रॉड का धंधा, 1.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार…

23
Cyber Fraud कनेक्शन: 18 बैंक खातों से चला रहा था फ्रॉड का धंधा, 1.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार...

कवर्धा पुलिस की बड़ी कामयाबी: साइबर ठगों के नेटवर्क का पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले से एक बड़ी सायबर फ्रॉड की घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपना और माता-पिता के नाम पर कुल 18 बैंक खाते खोलकर ठगों को किराए पर देता था।

इन खातों का उपयोग देशभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए किया जाता था। आरोपी का नाम मोहन जायसवाल है और उसके खिलाफ देश के 8 राज्यों में केस दर्ज हैं।

कैसे करता था साइबर ठगी का कारोबार?

  • आरोपी मोहन जायसवाल सोशल मीडिया के ज़रिए फ्रॉड गैंग के संपर्क में आया।

  • उसने खुद के 16 और माता-पिता के 2 खाते खोलकर उन्हें साइबर अपराधियों को दे दिए।

  • इन खातों में आने वाली रकम से वह 10% कमीशन काटकर बाकी रकम आगे ट्रांसफर कर देता था।

  • पुलिस जांच में सामने आया है कि इन खातों से अब तक ₹1.5 करोड़ (डेढ़ करोड़) का लेनदेन हो चुका है।

क्या-क्या बरामद हुआ पुलिस को?

  • अलग-अलग बैंकों की पासबुक्स और चेकबुक्स

  • कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बैंक खातों की विस्तृत जानकारी

पुलिस के अनुसार, आरोपी के माध्यम से एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क की कड़ियां सामने आ सकती हैं।

सावधान! RBI और SBI के नाम पर हो रही साइबर ठगी, खाली हो रहे बैंक अकाउंट, इन तरीकों से रहें सुरक्षित…

पुलिस की अपील: सावधानी ही बचाव है

एसपी धर्मेंद्र छवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि

“कोई भी नागरिक अपने बैंक खाते या दस्तावेज किसी अजनबी को न दें। साइबर ठगी से सतर्क रहें।”

अभी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी के बाद और भी साजिशकर्ताओं की पहचान हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here