INDIA गठबंधन की रणनीति तेज, पीएम को भेजा गया संयुक्त पत्र
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों के INDIA ब्लॉक में शामिल 16 पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इन दलों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक हालात पर खुली बहस जरूरी है।
इन पार्टियों ने की विशेष सत्र की मांग
इन 16 दलों में शामिल हैं:
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव), आरजेडी, एनसी, CPIM, IUML, CPI, RSP, JMM, वीसीके, केरल कांग्रेस, MDMK, CPI(ML)
DMK सांसद करुणानिधि की जयंती के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन पार्टी समर्थन में है।
डेरेक ओ’ब्रायन ने क्या कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में?
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली में प्रेस को बताया,
“संसद जनता के प्रति जवाबदेह है, सरकार को भी जवाबदेह होना चाहिए। हमने पीएम को लिखा है कि पुंछ और उरी जैसी घटनाएं बेहद गंभीर हैं और इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।”
AAP अलग से भेजेगी चिट्ठी, कांग्रेस ने भी उठाई आवाज
आम आदमी पार्टी (AAP) ने संकेत दिए हैं कि वह पीएम को अलग से पत्र भेजेगी।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा,
“पहलगाम हमले के बाद विपक्ष ने सेना और सरकार का समर्थन किया था, लेकिन अब सीजफायर पर ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं – संसद सत्र बुलाना जरूरी है।”
‘ट्रंप ने युद्ध विराम का ऐलान कर दिया!’ – रामगोपाल यादव का बयान
सपा नेता रामगोपाल यादव ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा:
“जब पीएम मोदी विदेशों का दौरा कर रहे हैं, तब उनके दोस्त ट्रंप भारत के मामले में सीजफायर की घोषणा कर रहे हैं। यह देश की गौरव और संप्रभुता के लिए चिंता की बात है।”
संजय राउत बोले – ‘क्या अब ट्रंप से कहें कि संसद सत्र बुलाओ?’
शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राउत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा,
“अगर अमेरिका के कहने पर युद्ध रुक सकता है तो विपक्ष की मांग पर संसद सत्र क्यों नहीं? क्या हम ट्रंप से कहें कि संसद सत्र बुलाओ?”