JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट….

28
JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट....

आईआईटी कानपुर ने जारी किया जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट

JEE Advanced 2025 का रिजल्ट 2 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। इस साल JEE Advanced की मेजबानी IIT Kanpur ने की थी। परिणाम के साथ ही टॉपरों की सूची, फाइनल आंसर-की, स्कोरकार्ड और सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी कर दी गई है।

रजित गुप्ता ने हासिल की AIR 1, लगातार दूसरे साल कोटा से निकला टॉपर

इस बार राजस्थान के कोटा से रजित गुप्ता ने 332 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। खास बात यह है कि लगातार दूसरे वर्ष कोटा का छात्र देशभर में टॉपर बना है, जो कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री की सफलता को दर्शाता है।

CG भर्ती – सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में संविदा पद पर मंगाये गये आवेदन…

कटऑफ में 30% की भारी गिरावट, यह रही पूरी जानकारी

  • ओवरऑल कटऑफ: 109 से घटकर 76 अंक

  • विषयवार कटऑफ: लगभग 3% कम

  • इस गिरावट से संकेत मिलता है कि इस वर्ष का पेपर अपेक्षाकृत कठिन रहा।

JEE Advanced 2025 टॉप 10 टॉपरों की सूची

रैंक नाम अंक आईआईटी
1 रजित गुप्ता 332 दिल्ली
2 सक्षम जिंदल 332 दिल्ली
3 माजिद मुजाहिद हुसैन 330 बॉम्बे
4 पार्थ मंदार वर्तक 327 बॉम्बे
5 उज्ज्वल केसरी 324 दिल्ली
6 अक्षत कुमार चौरसिया 321 कानपुर
7 साहिल मुकेश देव 321 बॉम्बे
8 देवेश पंकज भैया 319 दिल्ली
9 अर्णव सिंह 319 हैदराबाद
10 वडलमूड़ी लोकेश 317 हैदराबाद
  1. आधिकारिक वेबसाइट: https://jeeadv.ac.in पर जाएं

  2. JEE Advanced 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें

  3. रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें

  4. स्कोरकार्ड और कटऑफ डाउनलोड करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here