CG: राइस मिल में बड़ा हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मालिक व ऑपरेटर पर FIR

30
CG: राइस मिल में बड़ा हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मालिक व ऑपरेटर पर FIR

सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी बनी मौत की वजह, पुलिस ने दर्ज किया केस

बालोद, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक राइस मिल हादसे ने मजदूर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुर थाना क्षेत्र में स्थित रुद्रा राइस मिल में सफाई के दौरान छत से गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर मिल मालिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक कर्मचारी की पहचान योगेश्वर यादव के रूप में हुई है। हादसे के वक्त योगेश्वर को मिल की छत पर सफाई कार्य के लिए भेजा गया था, लेकिन ना तो उसे हेलमेट दिया गया, ना ही कोई सुरक्षा बेल्ट। आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने उसे सुरक्षा उपकरण के बिना ही ऊपर भेजा था।

छत से गिरने से सिर में आई गंभीर चोट

छत पर सफाई करते वक्त संतुलन बिगड़ने से योगेश्वर यादव नीचे गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट आई। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से मिल परिसर में हड़कंप मच गया।

मालिक और ऑपरेटर पर लापरवाही का केस दर्ज

पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि राइस मिल में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी आधार पर गुरुर थाना पुलिस ने:

  • राइस मिल के मालिक

  • कंप्यूटर ऑपरेटर

दोनों पर गैर इरादतन हत्या और श्रमिक सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पिकनिक की ख़ुशी बदली मातम में: मरौदा डैम में डूबे युवक, 4 दोस्तों में से 2 की दर्दनाक मौत…

यह हादसा क्यों है महत्वपूर्ण?

  • राइस मिलों में श्रमिकों की सुरक्षा अक्सर नजरअंदाज की जाती है।

  • यह हादसा बताता है कि सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी जानलेवा हो सकती है

  • मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई उदाहरण बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here