दर्दनाक हादसा: कमरे से आई दुर्गंध, बेटा पहुंचा तो राजमिस्त्री पिता की मिली लाश, जाने क्या है पूरा मामला… 

30
दर्दनाक हादसा: कमरे से आई दुर्गंध, बेटा पहुंचा तो राजमिस्त्री पिता की मिली लाश, जाने क्या है पूरा मामला... 

60 वर्षीय राम राणा ने खाया जहर, आर्थिक तंगी नहीं थी फिर भी उठाया आत्मघाती कदम

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां राजमिस्त्री का काम करने वाले एक शख्स ने संदिग्ध हालात में जहर खाकर जान दे दी। कटघोरा थाना क्षेत्र के हुकरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय राम राणा की लाश उनके ही कमरे में मिली, जहां से तेज फिनाइल जैसी दुर्गंध आ रही थी।

कमरे से आई फिनाइल जैसी बदबू, बेटे ने देखा तो पिता बेहोश पड़े थे

घटना 3 जून की शाम की है। मृतक के बेटे कार्तिक राणा ने बताया कि जब वह और उसकी मां शाम को काम से लौटे, तब घर के अंदर से अजीब सी गंध आ रही थी। जब वह कमरे में पहुंचे, तो राम राणा बेहोशी की हालत में पड़े थे। तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

न आर्थिक परेशानी, न पारिवारिक झगड़ा, फिर भी आत्महत्या क्यों?

राम राणा पेशे से राजमिस्त्री थे और साथ ही खेती-किसानी भी करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक थी। बेटे ने बताया कि घर में कोई तनाव या झगड़ा नहीं था, सब खुशी-खुशी रहते थे। इस आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है, जिससे परिवार सदमे में है

पुलिस कर रही है जांच, मेडिकल रिपोर्ट के बाद मिलेगी वजह

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेडिकल मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। राम राणा ने किस परिस्थिति में जहर खाया, इसको लेकर जांच जारी है।

CG: राइस मिल में बड़ा हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मालिक व ऑपरेटर पर FIR

आत्महत्या के बढ़ते मामले, मानसिक स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान

इस घटना ने फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आत्महत्या की असली वजहें कई बार दिखाई नहीं देतीं। जरूरी है कि हम अपने आसपास के लोगों के व्यवहार में subtle बदलावों को भी गंभीरता से लें और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here