साय कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले: जानिए किन योजनाओं पर लगी मुहर….

42
साय कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले: जानिए किन योजनाओं पर लगी मुहर....

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिए गए 9 अहम निर्णय, स्थानांतरण नीति से लेकर होमस्टे तक कई फैसले

1. नई स्थानांतरण नीति 2025 को मंजूरी

कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए स्थानांतरण नीति 2025 को स्वीकृति दी है।

  • आवेदन की तारीख: 6 से 13 जून

  • स्थानांतरण तिथि: 14 से 25 जून

  • न्यूनतम सेवा: 2 वर्ष अनिवार्य

  • विशेष स्थिति में छूट: गंभीर बीमारी, विकलांगता, सेवानिवृत्ति से पूर्व एक वर्ष

📌 सभी स्थानांतरण आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से जारी होंगे और 25 जून के बाद कोई स्थानांतरण नहीं होगा।

2. दामाखेड़ा का नाम बदला – अब होगा ‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा’

सीएम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दामाखेड़ा गांव का नाम बदलकर ‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा’ रखने की घोषणा पर मुहर लगाई है।

3. दो अन्य ग्राम पंचायतों के नाम भी बदले

  • गदहाभाठा → अब सोनपुर

  • चण्डालपुर → अब चन्दनपुर

4. नवा रायपुर में बनेगा ‘कलाग्राम’ – कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

  • 10 एकड़ भूमि आबंटित

  • शिल्पकार, लोक कलाकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए समर्पित केंद्र

  • राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी कला को मिलेगा मंच

5. नवा रायपुर में बनेगी तीरंदाजी अकादमी

  • 13.47 एकड़ भूमि आवंटित

  • एसी रेंज, हॉस्टल और उच्च प्रदर्शन केंद्र की सुविधा

  • छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय खेल मानचित्र में नया मुकाम

6. ‘किफायती जन आवास नियम 2025’ लागू

  • निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा सस्ते भूखंड का लाभ

  • बिजली, पानी, सीवरेज सहित आधारभूत सुविधाओं से लैस कॉलोनियां

  • अवैध प्लाटिंग पर लगेगी रोक

7. ‘युवा रत्न सम्मान योजना’ की शुरुआत

  • प्रति वर्ष एक युवा और एक संस्था को मिलेगा सम्मान

  • पुरुष/महिला दोनों को सम्मानित किया जाएगा

  • अधिकतम ₹2.5 लाख की राशि, शॉल और प्रमाण पत्र मिलेगा

  • 15 से 29 वर्ष के युवा पात्र होंगे

विशेष श्रेणियां: खेल, पर्यावरण, महिला/बाल विकास, मीडिया, विज्ञान, नवाचार, लोककला आदि

8. प्रशिक्षक भर्ती नियमों में दी गई छूट

कोच भर्ती के लिए पटियाला स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट के डिप्लोमा मापदंड को 1 वर्ष के लिए शिथिल किया गया।

आदिम जाति विकास विभाग में नई नियुक्ति: इन्हें मिली पोस्टिंग, देखिए चयनित अधिकारियों की पूरी सूची…

9. ‘होमस्टे नीति 2025-30’ को मंजूरी – ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

  • खासकर बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बल

  • गांव के युवाओं को मिलेगा रोजगार

  • पर्यटक गांव की संस्कृति, हस्तशिल्प और जीवनशैली का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here