दिल दहला देने वाली वारदात: पोते ने दादा को पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक डाला, वजह जान पुलिस के भी उड़ गये होश…

33
दिल दहला देने वाली वारदात: पोते ने दादा को पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक डाला, वजह जान पुलिस के भी उड़ गये होश...

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। थाना सिंघनपुरी जंगल अंतर्गत ग्राम बामी में एक पोते ने अपने 65 वर्षीय दादा झड़ी राम साहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
यह हत्या 3-4 जून की दरम्यानी रात को अंजाम दी गई जब पूरा परिवार सो रहा था। आरोपी पोता दीपक साहू ने अपने दादा पर पेट्रोल उड़ेलकर उन्हें जिंदा फूंक दिया।

FSL टीम ने की पुष्टि, हत्या के पीछे संपत्ति विवाद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

  • एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया और एंटीमार्टम बर्निंग (जिंदा जलाने) की पुष्टि की।

  • आसपास फैली पेट्रोल की तेज गंध और घटना की परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही थीं।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया।

पुलिस जांच में खुला पूरा राज, पोते ने कुबूला जुर्म

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पारिवारिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर जांच की।

  • संदेह मृतक के पोते दीपक साहू पर गया, जो बार-बार अपना बयान बदल रहा था।

  • सख्त पूछताछ के बाद आरोपी ने आखिरकार हत्या की बात स्वीकार कर ली

जायदाद नहीं मिलने पर बना कातिल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि…

“मेरे दादा ने पुश्तैनी जमीन का बंटवारा किया, लेकिन उसमें मेरे पिता को हिस्सा नहीं दिया। मुझे लगा कि जब पापा को नहीं मिला, तो मुझे भी नहीं मिलेगा। इस अपमान और नाराज़गी में मैंने उन्हें मारने की योजना बनाई।”

घटना वाली रात दीपक ने दादा के सोने का इंतजार किया और फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

CG: राइस मिल में बड़ा हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मालिक व ऑपरेटर पर FIR

आरोपी गिरफ्तार, हत्या के सभी पहलुओं की जांच जारी

पुलिस ने आरोपी दीपक साहू को गिरफ़्तार कर लिया है और अब इस मामले में विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here