राजधानी में युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, उकसाने वाले 8 आरोपी को पुलिस ने दबोचा…

27
राजधानी में युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, उकसाने वाले 8 आरोपी को पुलिस ने दबोचा...

अमलीडीह की साईं ड्रीम्स सोसाइटी की घटना, मृतका को बना रहे थे मानसिक दबाव का शिकार

रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित अमलीडीह की साईं ड्रीम्स सोसाइटी में आत्महत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 6वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका के साथ लिव-इन में रहता था युवक, प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम

 

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने जानकारी दी कि मृतका जसविंदर कौर ढिल्लन और नीरज मजूमदार लिव-इन रिलेशनशिप में एक ही फ्लैट में रहते थे। जांच में सामने आया है कि मृतका को मानसिक और शारीरिक रूप से लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी उसे बार-बार अपमानित और धमकाते थे।

इन 8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन चार पुरुषों और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • नीरज मजूमदार

  • प्रशांत लांडे

  • आकाश वैष्णव

  • दीपक पाटले

  • तन्नू साहू

  • साबिया परवीन

  • तिलोत्मा पांडेय

  • नेहा यादव

ये सभी पहले किसी कंपनी में सहकर्मी के रूप में काम करते थे

बैंक लोन के पैसे को लेकर बढ़ा तनाव

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृतका ने जो बैंक लोन लिया था, उसे चुकाने का दबाव आरोपी बार-बार बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव के कारण युवती ने आत्मघाती कदम उठाया।

एफआईआर दर्ज, मामले की विवेचना जारी

न्यू राजेंद्र नगर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और विवेचना जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जल्द चार्जशीट में तब्दील किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here