सड़क हादसा: बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत….

31
सड़क हादसा: बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत....

तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली 21 साल के युवक की जान, दूसरा गंभीर घायल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

कापू थाना क्षेत्र की घटना, लिप्ती गांव के पास हुआ हादसा

हादसा कापू थाना अंतर्गत लिप्ती गांव के पास गुरुवार शाम को हुआ। ग्राम बेहरामार निवासी आदित्य मिश्रा (21) और सिसरिंगा निवासी विकास बाइक पर सवार होकर कापू से लौट रहे थे। तभी पत्थलगांव मेन रोड पर सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।

आदित्य की मौके पर मौत, विकास गंभीर घायल

भयानक टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। आदित्य को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विकास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलेरो चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कापू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बोलेरो की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है।

राजधानी में युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, उकसाने वाले 8 आरोपी को पुलिस ने दबोचा…

लापरवाही बनी जानलेवा, स्थानीयों में रोष

स्थानीय लोगों का कहना है कि बोलेरो की तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here