अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक हत्या सामने आई है। बड़े भाई ने शराब पिलाने से इनकार पर गुस्से में आकर अपने छोटे भाई का गला चाकू से रेत डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शराब को लेकर हुआ विवाद बना मौत की वजह
घटना गुरुवार रात की है, जब कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाकेंद्र ग्राउंड में दो भाइयों के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई शिव कुमार ने अपने छोटे भाई से शराब पिलाने की जिद की, लेकिन छोटे भाई ने मना कर दिया। इस पर वह आपा खो बैठा और तेज धार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और कई नमूने एकत्र किए। मृतक की पहचान और चश्मदीदों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शिव कुमार को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद इलाके में फैली दहशत
यह घटना शहर के बीचोंबीच होने की वजह से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग हत्या के कारण को लेकर स्तब्ध हैं, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।