सिसिली (इटली)। दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट एटना एक बार फिर सुर्खियों में है। 2 जून 2025 को इसके भीषण विस्फोट ने न सिर्फ इटली बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर इसका विस्फोट का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें पर्यटक जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।
कहां है माउंट एटना और क्यों है इतना खतरनाक?
माउंट एटना सिसिली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित है। यह यूरोप का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है जिसकी ऊंचाई लगभग 3400 मीटर है और इसका क्षेत्रफल 19,237 हेक्टेयर में फैला है। 2013 में यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया था।
5 लाख साल पुराना इतिहास, हर साल उगलता है आग
यूनेस्को के अनुसार, माउंट एटना की गतिविधियों का रिकॉर्ड 2700 साल से मौजूद है और यह 5 लाख साल पुराना ज्वालामुखी है। 2000 के बाद इसने कई बार लावा उगला—2001, 2002-03, 2006, 2012, 2018, 2021 और 2024 में बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।
बार-बार क्यों फटता है माउंट एटना?
इस ज्वालामुखी के लगातार सक्रिय रहने का सबसे बड़ा कारण है टेक्टोनिक प्लेटों का घर्षण।
यहां अफ्रीकी प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव से लगातार कंपन होता है, जिससे लावा और गैसें बाहर निकलती रहती हैं।
कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह ज्वालामुखी दुनिया में सबसे ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जित करता है।
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1929810529406632160
1669 का सबसे विनाशकारी विस्फोट – तबाह हुए थे 14 गांव
साल 1669 में माउंट एटना का सबसे भयंकर विस्फोट हुआ था, जिसमें 14 गांव और कस्बे नष्ट हो गए थे और करीब 20 हजार लोग मारे गए थे। यह इतिहास का सबसे जानलेवा एटना विस्फोट माना जाता है।
https://x.com/maniaUFO/status/1929532909737705537
एयरपोर्ट भी करना पड़ा बंद, फरवरी 2025 में भी हुआ था विस्फोट
एटना की राख और धुएं के कारण कई बार कैटेनिया एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है।
फरवरी 2025 में भी दक्षिणी ढलान से लावा बहने लगा था, जिससे उड़ानें डायवर्ट की गई थीं।
पौराणिक मान्यता: एटना के नीचे बंद है राक्षस टायफॉन!
ग्रीक मिथकों के अनुसार, इस पहाड़ी के नीचे राक्षस टायफॉन को बंद किया गया था। माना जाता है कि उसी की सांसों और क्रोध से ज्वालामुखी फटता रहता है।