CG शिक्षक भर्ती की मांग पहुंची अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप को लिखा गया पत्र! जाने मजेदार मामला…

31
CG शिक्षक भर्ती की मांग पहुंची अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप को लिखा गया पत्र! जाने मजेदार मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार पर दबाव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है। मुंगेली जिले के चंद्रखुरी निवासी सूरज मानिकपुरी ने इस मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है।

PM मोदी से ट्रंप के रिश्ते का किया जिक्र

सूरज मानिकपुरी ने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप “परम मित्र” हैं। ऐसे में उन्होंने ट्रंप से प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करने की अपील की है कि वे छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने में मदद करें।

पत्र वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हलचल

यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र की कॉपी सामने आने के बाद लोग मजाकिया प्रतिक्रियाएं और गंभीर सवाल दोनों उठा रहे हैं।

Ram Mandir Pran Pratishtha 2.0: अयोध्या में रामलला के बाद अब प्रथम तल पर राजा राम का राजतिलक, 6 मंदिरों में भी हुई प्रतिष्ठा…

“मोदी की गारंटी” को याद दिलाया

सूरज ने यह भी लिखा कि यह भर्ती खुद “मोदी की गारंटी” के तहत घोषित की गई है और अब इसे वास्तविकता में बदलना चाहिए। उनका कहना है कि राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here