बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे में झारखंड से आए दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन पर तड़के करीब 4 बजे हुई।
थककर पटरी पर बैठे मजदूर, फिर लग गई नींद
जानकारी के अनुसार, झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान थकान के चलते पांच मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही बैठकर आराम करने लगे, जहां कुछ ही देर में उन्हें नींद आ गई।
ट्रेन की चपेट में आए चार मजदूर
तकरीबन सुबह 4 बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी, और पटरी पर सोए मजदूरों में से चार इसकी चपेट में आ गए।
-
दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई
-
दो घायल मजदूरों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया
हादसे से छह साथी बाल-बाल बचे
गनीमत यह रही कि उनके साथ चल रहे छह अन्य साथी थोड़ा आगे निकल गए थे, जिससे वे इस हादसे की चपेट में आने से बच गए। सभी मजदूर झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं और दल्लीराजहरा क्षेत्र में काम की तलाश में आए थे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।