नशे में डूबा था गम, दर्री बैराज में कूदा 20 वर्षीय मोहित
कोरबा – कोरबा के दर्री बैराज में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 20 वर्षीय युवक मोहित ने नशे की हालत में नहर में छलांग लगा दी। करीब 90 मिनट तक वह पानी में कभी आगे, कभी पीछे आता-जाता रहा, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो बनाते रहे लोग, किसी ने नहीं बढ़ाया हाथ
घटना स्थल पर मौजूद अधिकांश लोग मोहित को डूबते देखने और मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। किसी ने उसे बचाने की पहल नहीं की, जिससे मानवता पर सवाल उठने लगे।
स्थानीय युवक शुभम बंजारे ने दिखाई बहादुरी
इसी बीच, शुभम बंजारे नामक एक स्थानीय युवक ने हिम्मत दिखाई। तैराक होने के कारण वह बिना देर किए नहर में उतरा और मोहित को सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इस साहसिक कार्य के लिए शुभम की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच
पुलिस ने मोहित को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जानकारी मिली कि वह दर्री डैम के नीचे की बस्ती का रहने वाला है और मानसिक रूप से परेशान था। उस समय उसने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी।
मोहित है अच्छा तैराक, डूबने का खतरा नहीं था
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहित एक कुशल तैराक है, इसलिए उसके डूबने की आशंका कम थी। हालांकि, अगर समय पर रेस्क्यू न किया जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।