रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जन्मदिन पार्टी में हुई मारपीट की घटना ने पुलिस को एक बड़े सेक्स रैकेट के सुराग तक पहुंचा दिया है। मामला तब सामने आया जब 4 जून की रात महादेव घाट क्षेत्र में लड़कियों और लड़कों के बीच विवाद हुआ। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
मोबाइल से मिले 250+ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो, रेट लिस्ट भी थी मौजूद
जांच में पुलिस को पांच युवतियों के मोबाइल फोन से चौंकाने वाली सामग्री हाथ लगी।
इनमें:
-
250+ अश्लील वीडियो व फोटो
-
WhatsApp पर सौदे की बातचीत
-
रेट लिस्ट
-
ग्राहकों की डिटेल
जैसी जानकारी मिली, जिससे स्पष्ट हो गया कि ये महिलाएं एक संगठित देह व्यापार गिरोह का हिस्सा थीं।
राज्य भर में फैला था सेक्स रैकेट का नेटवर्क
यह नेटवर्क केवल रायपुर तक सीमित नहीं था।
इसके तार दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर तक फैले हुए हैं।
गिरफ्तार युवतियों में:
-
रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की युवतियां शामिल हैं।
-
एक युवती पश्चिम बंगाल की निवासी है जो वर्तमान में बिलासपुर में रह रही थी।
दोनों पक्षों की शिकायत से खुली परतें, CSP ने दी जानकारी
CSP राजेश देवांगन ने बताया कि पहले युवतियों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
बाद में युवकों ने भी वीडियो साक्ष्य पेश किए, जिसके आधार पर युवतियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।
पूछताछ के दौरान जब युवतियों के मोबाइल जब्त किए गए, तो पुलिस को आपत्तिजनक कंटेंट मिला।
दर्दनाक हादसा: मासूम की नदी में डूबने से मौत, पुरे गांव में पसरा मातम….
PITA एक्ट के तहत केस दर्ज, मोबाइल भेजे गए साइबर सेल
डीडी नगर थाना पुलिस ने PITA एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। मोबाइल फोन की जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।