CG IAS News: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की नई जिम्मेदारियां, देखें पूरी लिस्ट…

36
CG IAS News: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की नई जिम्मेदारियां, देखें पूरी लिस्ट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक कार्यों के कुशल संचालन के लिए पांच IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. रोहित यादव को अब पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है, वहीं चंदन कुमार को नया CEO, NRDA (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) बनाया गया है।

IAS रोहित यादव को पर्यटन और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार

  • बैच: 2002

  • मौजूदा जिम्मेदारी: सचिव, ऊर्जा विभाग

  • नई जिम्मेदारी: सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग

IAS अविनाश चंपावत को जनशिकायत विभाग की कमान

  • बैच: 2003

  • मौजूदा प्रभार: सचिव, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं सामान्य प्रशासन विभाग

  • नई जिम्मेदारी: सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग

IAS अंकित आनंद को वाणिज्यिक कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार

  • बैच: 2006

  • मौजूदा प्रभार: सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग

  • नई जिम्मेदारी: सचिव, वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग

IAS हिमशिखर गुप्ता को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार

  • बैच: 2007

  • मौजूदा प्रभार: सचिव, गृह विभाग

  • नई जिम्मेदारी: सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, गृह, जेल व श्रम आयुक्त

IAS चंदन कुमार को मिला NRDA का जिम्मा

  • बैच: 2011

  • नई जिम्मेदारी: CEO, NRDA

बीजेपी जल्द करने वाली है राष्ट्रीय और राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति…

  • उनकी मौजूदा जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।

  • यह नियुक्ति IAS सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद की गई है।

आधिकारिक आदेश में दी गई जानकारी

यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है और इसे जल्द ही सभी संबंधित विभागों में कार्यान्वयन हेतु भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here