ACB Trap News: ऑफिस में ही रिश्वत लेते धरा गया पटवारी, दस्तावेज सुधार के नाम पर कर रहा था डील, जाने पूरा मामला…

27
ACB Trap News: ऑफिस में ही रिश्वत लेते धरा गया पटवारी, दस्तावेज सुधार के नाम पर कर रहा था डील, जाने पूरा मामला...

मुंगेली, छत्तीसगढ़। एसीबी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेली जिले के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी उत्तम कुर्रे जमीन के नक्शा, खसरा और बी-1 रिकॉर्ड सुधारने के लिए 25 हजार की डिमांड कर रहा था।

शिकायत के बाद बिलासपुर ACB ने रचा ट्रैप प्लान

  • शिकायतकर्ता टोप सिंह अनुरागी, बोदरी नगर पंचायत निवासी हैं

  • उन्होंने 30 मई को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दी थी

  • शिकायत में कहा गया कि केसलीकला गांव की 1.43 एकड़ जमीन के रिकॉर्ड सुधार के लिए पटवारी पैसे मांग रहा है

  • शिकायत की पुष्टि होते ही एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई

ऑफिस में ही रिश्वत लेते धरा गया पटवारी

10 जून को जैसे ही शिकायतकर्ता ने सुरी घाट स्थित पटवारी कार्यालय में 25 हजार रुपए सौंपे, एसीबी टीम ने दबिश दी।

  • मौके पर ही आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया

  • रकम की बरामदगी हुई

  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर उत्तम कुर्रे को गिरफ्तार किया गया

छह महीने में मुंगेली में ACB की चौथी बड़ी कार्रवाई

एसीबी की सक्रियता ने जिले में भ्रष्ट अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ महीनों में ACB ने गिरफ्तार किए:

  • प्राचार्य मालिक राम मेहर

  • बाबू हनी शर्मा

CG Fraud News: पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर 36 लाख की ठगी, आरोपी पंडित गिरफ्तार, जाने पूरा मामला…

  • राजस्व निरीक्षक नरेश साहू

  • पटवारी सुशील जायसवाल व सहायक

  • एएसआई राजा राम साहू

सूत्रों के मुताबिक, एसीबी का अभियान अब और तेज होगा, और कोई भी भ्रष्ट अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here