Raipur Breaking News: रायपुर में ड्रग्स माफिया का तांडव, हथियारों से लैस दो गुटों में सड़क पर भिड़ंत…

31
Raipur Breaking News: रायपुर में ड्रग्स माफिया का तांडव, हथियारों से लैस दो गुटों में सड़क पर भिड़ंत...

हीरापुर में दिनदहाड़े तलवार-रॉड से हमला, मोहल्ले में फैली दहशत

रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर बाजार चौक में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो ड्रग्स माफिया गिरोह आमने-सामने आ गए और तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों के हाथ में तलवारें, चाकू और लोहे की रॉड थीं। यह हिंसक झड़प ड्रग्स के अवैध कारोबार पर वर्चस्व को लेकर हुई।

स्थानीय नागरिकों में डर, दुकानें बंद, स्कूलों से बच्चों को बुलाया गया

हथियारों से लैस गुंडों की भिड़ंत के चलते इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए, और कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले घर बुला लिया। एक दुकानदार ने बताया, “ऐसा लग रहा था जैसे किसी गैंगवार की शूटिंग हो रही हो। पुलिस का डर नाममात्र भी नहीं है।”

लोगों का आरोप: कबीर नगर पुलिस को थी पहले से जानकारी, फिर भी चुप बैठी रही

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कबीर नगर थाना पुलिस को ड्रग्स माफिया की गतिविधियों की पूर्व जानकारी थी, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। छात्राओं और राहगीरों को माफिया के गुर्गों से आए दिन डर का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में पहले भी कई संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं।

घटना में कई युवक घायल, वर्चस्व की जंग में फिर सुलगा रायपुर

गंभीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गुट लंबे समय से इलाके में नशे के कारोबार को लेकर आपस में भिड़ते रहे हैं। इस बार उनकी भिड़ंत ने पूरे मोहल्ले को थर्रा कर रख दिया।

CG ब्रेकिंग: ASI का हत्यारा जीवन भर पछताएगा, जाने क्यों….

अब सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली

घटना के बाद से पुलिस गश्त तो तेज कर दी गई है, लेकिन आम जनता का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती तो यह हिंसा रोकी जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here