CG- “फाइव डे वर्किंग सिस्टम” होगा खत्म! मुख्यमंत्री साय ने दिए संकेत, जाने क्या कहा-…

36
CG- "फाइव डे वर्किंग सिस्टम" होगा खत्म! मुख्यमंत्री साय ने दिए संकेत, जाने क्या कहा-...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में फाइव डे वर्किंग व्यवस्था पर अब बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार पांच कार्यदिवस की प्रणाली को समाप्त करने पर विचार कर रही है, क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी स्वयं छह दिन कार्य करने की इच्छा जता रहे हैं

“फाइव डे वर्किंग की समीक्षा करेंगे”: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

यह बयान “संकल्प से सिद्धि” अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में दिया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित हुआ था।

मुख्यमंत्री ने कहा:

“फाइव डे वर्किंग को लेकर कई कर्मचारी खुद भी चाहते हैं कि छह दिन कार्य हो। हम इस पर विचार करेंगे और जल्द ही फैसला लेंगे।”

“मोदी सरकार के 11 वर्ष ऐतिहासिक”: मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को “ऐतिहासिक” बताते हुए उनकी उपलब्धियों की जमकर सराहना की:

  • अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक की समाप्ति

  • किसानों और महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण योजनाएं

  • भारत की अर्थव्यवस्था का दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचना

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए बनाए गए आवास छीन लिए, जबकि वर्तमान सरकार ने 18 लाख नए आवास स्वीकृत किए हैं और 70 लाख महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

नक्सलवाद पर बोले CM: मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा

सीएम साय ने नक्सलवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए दावा किया कि:

“हमारी सरकार के प्रयासों से मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सल मुक्त हो सकता है। नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।”

उन्होंने सुरक्षाबलों के जोश और प्रतिबद्धता की भी सराहना की।

छत्तीसगढ़ खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने आमंत्रित की निविदाएं…

PSC घोटाले की जांच CBI को सौंपने की मांग

राज्य में बहुचर्चित PSC घोटाले पर भी मुख्यमंत्री ने तीखा रुख अपनाते हुए कहा:

“CBI जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनकी कथनी और करनी में अंतर है, और झूठ बोलना उनकी आदत बन चुकी है।”

मोदी की वैश्विक छवि: कुछ देशों ने उन्हें बताया ‘हनुमान’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुछ देशों ने भगवान हनुमान की तरह सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा:

“जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here