सुबह-सुबह हादसा: नहर में गिरी कार, कोई नहीं दिखा अंदर
कोरबा। जिले के बरमपुर-सर्वमंगला मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नहर में जा गिरी। यह हादसा करीब 20 फीट गहरी नहर में हुआ, जिसे देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। कार तो नजर आई, लेकिन उसमें सवार किसी व्यक्ति का कोई अता-पता नहीं चला।
स्थानीयों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
हादसे की वजह बना लापरवाह रोड डिज़ाइन?
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे रेलिंग या रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने के कारण यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है। पहले भी इसी मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह इलाका कोयला परिवहन के भारी वाहनों की वजह से भी अक्सर दबाव में रहता है।
जांच जारी, कार सवारों की तलाश में जुटी टीम
पुलिस ने नहर में कार को क्रेन से निकालने और उसमें सवार लोगों की तलाश तेज कर दी है। हादसे के वास्तविक कारण और कार में मौजूद यात्रियों के बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सावधानी की दरकार: हादसों का बना है ब्लैक स्पॉट
बरमपुर से सर्वमंगला की ओर जाने वाला यह मार्ग अब ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। प्रशासन से स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे हादसे भविष्य में रोके जा सकें।