सुकमा/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक मर्माहत कर देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे-30 पर दरभगुड़ा के पास आज सुबह बी.एड. परीक्षा देने जा रहे चार परीक्षार्थियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मौके पर ही एक छात्रा की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
इस दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय त्रिवेणी बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग — जिनमें दो परीक्षार्थी और वाहन चालक शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेहद तेज़ गति में थी और अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुल से 20 फीट गहरी नहर में गिरी कार, कार सवार लापता, जांच में जुटी पुलिस…
परीक्षा की तैयारी में जा रहे थे छात्र
जानकारी के अनुसार, ये सभी परीक्षार्थी दंतेवाड़ा से कोंटा की ओर बी.एड. परीक्षा देने जा रहे थे। लेकिन ये हादसा उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल गया। यह घटना न केवल एक युवा प्रतिभा की असमय मौत का दुख देती है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।