बालोद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला ग्राम बघमरा का है, जहां 8 साल से संतान न होने के चलते सास बहू को “बांझ” कहती थी और बेटे को दूसरी शादी के लिए उकसाती थी। लगातार अपमान और तानों से परेशान होकर बहू ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर सास को मौत के घाट उतार दिया।
मृतका का नाम: गीता देवांगन
आरोपी बहू: खिलेश्वरी देवांगन
घटना की तारीख: 10 जून 2025
स्थान: ग्राम बघमरा, थाना बालोद
पुलिस जांच और कबूलनामाः
10 जून को पुलिस को सूचना मिली कि गीता देवांगन की लाश खून से लथपथ हालत में उनके घर में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान संदेह के घेरे में आई बहू खिलेश्वरी देवांगन ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
न्यायिक कार्रवाई:
आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
CG Breaking – 48 घंटे के भीतर चार हत्याएं: बेटा बना हत्यारा, दोस्त बना कातिल, खून से दहला जिला…
सामाजिक संदेश:
यह घटना घरेलू मानसिक उत्पीड़न की गंभीरता को दर्शाती है, जहां अपमान और तानों की आग ने रिश्तों को ही लहूलुहान कर दिया।