CG JOBS: मैनेजर से लेकर टेक्नीशियन तक विभिन्न पदों पर होगी सीधी भर्ती, 12,000 से 23,000 रुपये तक वेतन

32
CG JOBS: Direct recruitment for various posts from manager to technician, salary from Rs 12,000 to Rs 23,000

धमतरी- धमतरी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। 16 जून 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 196 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह आयोजन कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर, धमतरी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

कई निजी कंपनियां करेंगी भर्ती, मिलेगा स्थायी रोजगार

प्लेसमेंट कैंप में धमतरी और रायपुर की प्रतिष्ठित निजी कंपनियां जैसे SBI लाइफ इंश्योरेंस, स्टार बाउंसर्स, रूद्रा एंटरप्राइजेज, और बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड भाग ले रही हैं।

भर्ती पदों में शामिल हैं:

  • जिला प्रबंधक

  • सेल्स ऑफिसर

  • सिक्योरिटी गार्ड

  • सिक्योरिटी सुपरवाइजर

  • स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन

  • स्मार्ट मीटर ऑपरेटर

  • एल्यूमिनियम विंडो इंस्टालर

  • विंडो असेंबलर

योग्यता: 10वीं, 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार करें आवेदन

प्लेसमेंट कैंप में 10वीं, 12वीं, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को ₹12,000 से ₹23,000 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़ क्या लाएं प्रतिभागी?

प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लाने होंगे:

  • शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र

  • निवास और जाति प्रमाण पत्र

  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पदों पर भर्ती: 21 जून तक भेजें दावा-आपत्ति, अवकाश में भी मान्य…

पदस्थापन कहां होगी?

  • धमतरी: जिला प्रबंधक, सेल्स ऑफिसर

  • रायपुर-सिलतरा, भिलाई, दुर्ग: सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर

  • रायपुर, धमतरी: स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन और ऑपरेटर

  • रायपुर: एल्यूमिनियम विंडो इंस्टालर और असेंबलर

जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here