चौंकाने वाली घटना: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में चाकूबाजी: तीन युवकों ने स्टाफ को किया लहूलुहान, फिर…..

29
चौंकाने वाली घटना: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में चाकूबाजी: तीन युवकों ने स्टाफ को किया लहूलुहान, फिर.....

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और चाकूबाजी तक पहुंच गया।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

शनिवार की शाम तीन युवक एक निजी वाहन को पार्क करने रेलवे स्टेशन पहुंचे। पार्किंग शुल्क को लेकर उनकी तकरार वहीं मौजूद स्टाफ से हो गई। स्टाफ ने जब शुल्क की प्रक्रिया समझाने की कोशिश की, तो युवक आग-बबूला हो गए और गाली-गलौज शुरू कर दी।

अचानक शुरू हुई मारपीट और चाकूबाजी

विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने पार्किंग स्टाफ पर हमला कर दिया। जब अन्य स्टाफ मेंबर बीच-बचाव के लिए आए, तो एक युवक ने जेब से तेजधार चाकू निकालकर कर्मचारी अर्जुन साहू (28 वर्ष) पर हमला कर दिया। अर्जुन को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

रेलवे स्टेशन में लगे CCTV कैमरों ने इस वारदात को रिकॉर्ड कर लिया है। फुटेज में तीनों युवकों की पहचान और उनका हमला साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठा सवाल

इस घटना के बाद यात्रियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर इतनी आसानी से हथियार लेकर पहुंचा जा सकता है, तो सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है।

CG- राजधानी में 16 साल से अंडे का ठेला लगाकर छुप रहा था बांग्लादेशी घुसपैठ, फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, मार्कशीट जब्त…

आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

तीनों आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनकी पहचान के लिए CCTV फुटेज के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here