छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: रेत खनन मामलों में लापरवाही पर राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, खनिज अधिकारी निलंबित,देखे आदेश…

35
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: रेत खनन मामलों में लापरवाही पर राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, खनिज अधिकारी निलंबित,देखे आदेश…

राजनांदगांव जिले में अवैध रेत खनन पर नहीं दिखी सख्ती, खनि अधिकारी पर गिरी गाज

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई में लापरवाही बरतना एक खनि अधिकारी को भारी पड़ गया। खनिज साधन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

अवैध रेत कारोबार पर नहीं कसी लगाम, शासन ने उठाया कड़ा कदम

जानकारी के अनुसार, अधिकारी द्वारा ना तो अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण किया गया और ना ही संबंधित मामलों में कोई ठोस कानूनी कार्रवाई की गई। शासन ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की।

निलंबन के दौरान रायपुर किया गया मुख्यालय स्थानांतरित

खनिज विभाग के आदेशानुसार, निलंबन अवधि में अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर का मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है। अब वे रायपुर से ही विभागीय आदेशों की प्रतीक्षा करेंगे।

खनिज विभाग दिखा सख्त, अवैध खनन के खिलाफ बनेगी सख्त कार्यनीति

रेत के अवैध कारोबार को लेकर लगातार बढ़ रही शिकायतों और पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए खनिज विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अब लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निलंबन इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अवैध वसूली पर गिरी गाज: ASI सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SP ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई….

राज्यभर में अवैध रेत खनन पर नजर, अन्य जिलों में भी हो सकती है कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, शासन अब अन्य जिलों में भी रेत खनन से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करेगा। जिन क्षेत्रों में अनियमितताएं सामने आएंगी, वहां भी इसी तरह की कार्रवाई संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here