रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर की थी लूट, पार्किंग कर्मचारी से ₹10,000 नकद छीने
रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में हुई मारपीट और लूटपाट की घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शेख हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्किंग कर्मचारी को गालियां दीं, चाकू से हमला किया और 10 हजार रुपए लूट लिए।
इस घटना को लेकर थाना जीआरपी रायपुर में अपराध क्रमांक 71/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 118(2), 351(3), 309(6), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आटो चालक को भी दी थी जान से मारने की धमकी, दूसरी FIR गंज थाने में दर्ज
12 जून 2025 को रेलवे स्टेशन पार्किंग के सामने आरोपी ने एक ऑटो चालक के साथ भी मारपीट की। उसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में थाना गंज में अपराध क्रमांक 158/25 के तहत धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
फरार आरोपी को तलाश कर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने पकड़ा
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी मोह. शेख हुसैन को पकड़ लिया।
26 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं करीब दो दर्जन अपराध
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
-
नाम: मोहम्मद शेख हुसैन
-
पिता का नाम: मोह. अब्दुल
-
उम्र: 26 वर्ष
-
निवासी: चूना भट्ठी, थाना गंज, रायपुर
मोह. शेख हुसैन थाना गंज का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर अब तक करीब दो दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें शामिल हैं:
-
आर्म्स एक्ट
-
आबकारी एक्ट
-
मारपीट
-
लूट
-
अवैध वसूली
-
प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां
CG BREAKING: खेत में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, पोते-बहू के सामने की वारदात…
पुलिस ने दी GRP को गिरफ्तारी की सूचना
गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की है। साथ ही GRP रायपुर को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।