दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 जुआरी गिरफ्तार, 11 लाख की नकदी और मोबाइल जब्त, पुलिस ने घेराबंदी कर मारा छापा….

24
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 जुआरी गिरफ्तार, 11 लाख की नकदी और मोबाइल जब्त, पुलिस ने घेराबंदी कर मारा छापा....

महमरा में चल रहा था ताश का जुआ, पुलिस ने घेराबंदी कर मारा छापा

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह छापा ग्राम महमरा स्थित पृथ्वी पैलेस के पीछे की बाउंड्रीवाल के पास मारा गया, जहां 52 पत्ती ताश से “काट पत्ती” नामक जुआ खेला जा रहा था।

जुए की रकम 10.82 लाख रुपये, 20 मोबाइल भी जब्त

मौके से पुलिस ने ₹10,82,000 नगद और 20 मोबाइल फोन जब्त किए। जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2), 5 के तहत कार्रवाई की गई है।

कौन-कौन रहे पुलिस टीम में शामिल?

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें शामिल थे:

  • उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे

  • चौकी प्रभारी अंजोरा

  • प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह

  • आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर, हिरेंद्र निषाद

हाउसिंग बोर्ड का खेल निराला, बिल्ली को सौंपी दूध की रखवारी, जाने क्या है पूरा मामला…

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची

  1. दिनेश जोशी (29), नंदनी रोड, भिलाई

  2. हर्षित जैन (26), महावीर नगर, दुर्ग

  3. साहिल हरनखेडे (25), राजीव नगर, दुर्ग

  4. गोपी सोनकर (28), शिवपारा, दुर्ग

  5. संदीप सिंह (29), ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

  6. भवीन जैन (33), ब्राम्हण पारा, दुर्ग

  7. पप्पू साहू (38), राजीव नगर, दुर्ग

  8. नीलम कुमार (26), सदर बाजार, दुर्ग

  9. चंदन सोनवानी (29), मठपारा, दुर्ग

  10. टेकेश्वर देवांगन (27), उरला, मोहननगर

  11. नरेश जैन (40), ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

  12. हर्ष देवांगन (28), नया पारा रोड, दुर्ग

  13. भुनेश्वर चंद्राकर (31), कर्मचारी नगर, मोहननगर

  14. हेमलाल ढीमर (26), रुआबांधा, भिलाईनगर

  15. खुशाल सरवैया (31), तकियापारा, दुर्ग

  16. मनय जैन (31), गांधी चौक, दुर्ग

  17. विनोद गोवानी (40), सिंधी कॉलोनी, दुर्ग

  18. भूपेंद्र गुप्ता (30), शंकर नगर, दुर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here