18 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, कई बड़े नेता रहेंगे शामिल….

30
18 जून को होगी बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, कई बड़े नेता रहेंगे शामिल....

रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 12 बजे होगी बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 18 जून 2025 को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है।

सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य

पार्टी नेतृत्व ने इस बैठक को लेकर सभी विधायकों को सूचना जारी कर दी है और अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। बैठक को संगठन की आगामी रणनीतियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

शीर्ष नेतृत्व रहेगा मौजूद

बैठक में पार्टी के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश

  • प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

  • प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

  • क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल

  • प्रांत संगठन मंत्री पवन साय

Political Updates: जनपद पंचायत में कांग्रेस को झटका, अध्यक्ष बनी नेत्री शामिल हुई बीजेपी में…

मानसून सत्र की तैयारियों पर होगी चर्चा

संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में आगामी मानसून सत्र की रणनीति, विधानसभा में विपक्ष का सामना कैसे किया जाए, इस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही विधायकों के क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा भी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here