CG Crime: 6 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जंगल में किया था वारदात, और फिर….

18
CG Crime: 6 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जंगल में किया था वारदात, और फिर....

रायगढ़, 17 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में लैलूंगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 6 वर्षों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। आरोपी सतीश कुमार बेहरा को उसके गांव सलखिया से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 25 अक्टूबर 2018 का है। पीड़िता जो कि तमनार थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग है, उसने लैलूंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिचित के साथ राजपुर मेला देखने गई थी। उसी दौरान आरोपी सतीश बेहरा और उसके साथी वहां पहुंचे, दोनों के साथ मारपीट की, और फिर जबरन कार में बिठाकर पास के जंगल में ले गए, जहां धमकाकर दुष्कर्म किया गया।

दर्ज हुई थीं गंभीर धाराएं

लैलूंगा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए FIR क्रमांक 253/2018 के तहत कई धाराएं दर्ज की थीं:

  • धारा 363 (अपहरण),

  • 366(ए) (नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना),

  • 376(डी) (गैंगरेप),

  • 506 (धमकी),

  • 323 (मारपीट),

  • POCSO एक्ट की धारा 6

  • SC/ST एक्ट की धाराएं 3(1)(2), 3(2)(5)

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सतीश बेहरा फरार था।

CG – खौफनाक वारदात: दोस्ती में बेवफाई या मोहब्बत का जुनून? दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात करना पड़ा महंगा, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, फिर….

पुलिस की सतत निगरानी लाई रंग

6 साल की लंबी तलाश के बाद, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सतीश अपने गांव सलखिया में छिपा है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है और अब उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

क्यों अहम है ये गिरफ्तारी?

  • ✔️ 6 साल पुराना केस अब न्यायिक दिशा में आगे बढ़ेगा

  • ✔️ फरार अपराधियों के लिए कड़ा संदेश

  • ✔️ पुलिस की निगरानी और कार्यप्रणाली पर भरोसा बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here