अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में योगी एवं योगिनी कंपीटिशन….

21
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर में योगी एवं योगिनी कंपीटिशन....

रायपुर। करे योग रहे निरोग यह वाक्य हमेशा ही बड़े बड़े मानव कहते आ रहे है। इसी कड़ी में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जो कि पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस वर्ष राजधानी रायपुर में पहली बार योगी ऑफ छत्तीसगढ़ योगिनी ऑफ छत्तीसगढ़ बनने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।

यह कार्यक्रम में बच्चों के लिए भी बाल योगी बाल योगिनी रखा गया है। यह कार्यक्रम रायपुर शंकर नगर स्थित सिंधु भवन में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में पंजीयन कराना अनिवार्य है जिसका गुगल फॉर्म उपलब्ध है एवं संपर्क नंबर के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इस प्रतियोगिता पर अनेकों प्राइज रखे गए है। साथ में ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जाएगा। आप रजिस्ट्रेशन हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 9893291033 , 83190 83626। आपको बता दे कि शक्ति स्टूडियो की मुख्या दीपा पटेल को राष्ट्रीय स्तर का योग भूषण अवॉर्ड हाल ही के दिल्ली में मिला है।

शक्ति योग एवं डांस स्टूडियो एंड हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने सभी से अपील की है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले रजिस्ट्रेशन करे। आपको बता दे कि दीपा पटेल जी योग भूषण अवॉर्ड से सम्मानित है एवं दीपा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल जी की धर्मपत्नी है।

राजधानी रायपुर में योग और सौंदर्य का अद्भुत संगम होने जा रहा है।मानव सेवा माधव सेवा के संकल्प के साथ कार्य करने वाली सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन शक्ति योग एवं डांस स्टूडियो के सहयोगी संस्था के रूप में इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here