जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना परिसर में हुई हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शिकायत दर्ज कराने आए एक युवक पर हमला करने पहुंचे एक परिवार ने थाने में ही मारपीट की, और जब पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो पालतू कुत्ते से एक आरक्षक को कटवा दिया गया। मामले में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाने में दर्ज कराने गया था शिकायत
जानकारी के मुताबिक, दीपक जयसवाल नामक युवक बीती रात मारपीट की शिकायत दर्ज कराने बगीचा थाने पहुंचा था। उसी समय सागिर हुसैन, साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन और उनके परिजन थाने पहुंचे और थाना परिसर में ही दीपक व उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे।
पुलिसकर्मी पर हमला और कुत्ते से कटवाया
मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे आरक्षक धनेश्वर राम पर भी हमला किया गया। इस दौरान एक पालतू कुत्ते को इशारा कर पुलिसकर्मी के पैर में कटवा दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और रेड कार्रवाई कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।