CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत…

22
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है। प्रदेश के 12 जिलों में आज तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे दिन का तापमान काफी हद तक नीचे आने की उम्मीद है।

आज बदलेगा मौसम का मिजाज

राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश और गरज-चमक होने की संभावना है। मौसम विभाग ने संभावित बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है।

बदली और बारिश से तापमान में गिरावट

बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने और शाम को बारिश होने की स्थिति से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है। कई जिलों में प्री-मानसूनी गतिविधियों का असर देखा जा रहा है।

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर: 30 जून 2025 तक अनिवार्य है e-KYC | न कराई तो….

तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की संभावना भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here