रायपुर से बड़ी खबर | सोशल मीडिया अपराध पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
रायपुर। इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की की नग्न तस्वीरें वायरल करने के आरोप में गोलबाजार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम आईडी tannyyy_01._ के जरिए पीड़िता को अश्लील गालियां दीं और उसकी नग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। जब पीड़िता नहीं मानी, तो उन्होंने सोशल मीडिया में उसकी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं।
इस गंभीर साइबर अपराध की शिकायत के बाद गोलबाजार थाने में अपराध क्रमांक 94/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर धारा 296, 351(2) बीएनएस, 14, 15 POCSO Act के साथ आईटी एक्ट की धारा 67(ख) भी जोड़ी गई है।
CG Crime News: थाने में मचाया बवाल, पालतू कुत्ते से पुलिसकर्मी को कटवाया – 5 आरोपी गिरफ्तार…
साइबर सेल की मदद से पकड़े गए आरोपी
जांच के दौरान साइबर सेल ने इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े मोबाइल नंबरों की टॉवर लोकेशन ट्रेस की। इसके आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
-
दीपक बैरागी, पिता: स्व. मनोहर लाल बैरागी, उम्र: 27 वर्ष
📌 निवासी: मंगला कॉलोनी, थाना मनावर, जिला धार (मध्यप्रदेश) -
सिमरन अजनारे, पिता: स्व. मनोज अजनारे, उम्र: 20 वर्ष
📌 निवासी: कस्थली, थाना मनावर, जिला धार (मध्यप्रदेश) -
एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक (अप्राप्त वयस्क), जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनका इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने में किया गया था। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।