शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, बीएड डिग्रीधारी होंगे सहायक विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्त….

21
शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, बीएड डिग्रीधारी होंगे सहायक विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्त....

बीएड शिक्षकों के लिए खुशखबरी – शुरू हुई समायोजन प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने उन बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए राहत भरी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन्हें सीधी भर्ती से हटाया गया था। अब इन सभी पात्र अभ्यर्थियों को सहायक विज्ञान शिक्षक के पद पर राज्य के शासकीय विद्यालयों में समायोजित किया जा रहा है।

इस समायोजन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का आयोजन राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित डाइट स्कूल में किया जा रहा है, जो पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवस्थित रूप में संचालित हो रही है।

काउंसिलिंग का पहला चरण – महिला और दिव्यांग अभ्यर्थी

17 जून 2025 को काउंसिलिंग के पहले दिन महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इस दिन कुल 301 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें से 297 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
✅ प्रक्रिया शांति और अनुशासन के साथ पूर्ण हुई, जिसमें अधिकारियों ने निष्पक्षता बरती।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक: छात्रों, बिजली उपभोक्ताओं, और स्व-सहायता समूहों को लेकर लिए गए बड़े फैसले | जानें 18 जून 2025 की टॉप 8 घोषणाएं…

दूसरा दिन: 18 जून को 300 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

आज 18 जून को दूसरे दिन 300 अन्य अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शासन के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलेगी और 26 जून तक पूरी कर ली जाएगी।

प्रत्येक दिन की अलग-अलग सूची के अनुसार शिक्षकों को बुलावा भेजा जा रहा है।

समायोजन प्रक्रिया का उद्देश्य

इस प्रक्रिया का मकसद बीएड धारकों को उनका वाजिब हक देना और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। समायोजित शिक्षक जल्द ही राज्य के सरकारी स्कूलों में योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here